आमिर की अनाउंसमेंट बाद बाकी स्टार्स में भी रिलीज डेट बुक करने को लेकर मचेगी होड़, ईद, दीपावली, 15 अगस्त और 26 जनवरी पर होगा जोर
इस हफ्ते का आगाज आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की नई रिलीज डेट की घोषणा के साथ हुआ, जो कि अगले साल क्रिसमस पर आएगी। इसके साथ ही अब बाकी स्टार्स और प्रोड्यूसर्स के बीच अगले साल की अन्य अहम तारीखों को बुक करने की होड़ मचने जा रही है। ट्रेड विश्लेषकों और वितरक बिरादरी का कहना है कि अब सब जल्द से जल्द ईद, दीपावली, रिपब्लिक-डे और इंडिपेंडेंस-डे को बुक करना चाहेंगे।
ट्रेड जानकारों का कहना है कि आमिर खान ने काफी सोच समझकर अगली क्रिसमस को बुक किया है। वे चाहते तो अगली ईद या दीपावली वगैरह पर आ सकते थे, लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया। ईद सलमान के लिए, तो दिवाली अक्षय कुमार या अजय देवगन आदि की फिल्मों के लिए छोड़ी है। बड़े प्रोड्यूसर ऐसा आपसी समझदारी के साथ करते हैं। ये बात ‘छिछोरे’ के वक्त दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने कही थी।
उन्होंने कहा था, 'हॉलीवुड में भी ऐसा ही होता है। बड़े स्टूडियो आपसी सहमति के साथ दो या तीन साल की एडवांस रिलीज डेट बुक करते हैं। वो इसलिए क्योंकि उन सबके करोड़ों रुपए दांव पर लगे होते हैं। बड़े बजट की फिल्मों को खास डेट चाहिए होती है। ताकि उनका निवेश किया पैसा रिकवर हो सके।'
राज बंसल ने आमिर के फैसले को स्मार्ट डिसीजन कहा
चार दशकों से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल आमिर खान के कदम को स्मार्ट डिसीजन बताते हैं। वो कहते हैं, 'आमिर अभी बस रेकी के लिए तुर्की गए हैं। उन्हें पता है कि सितंबर-अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग तभी मुमकिन है, जब तुर्की और यहां दोनों जगह हालात सामान्य हों।'
'वर्ना अगले साल फरवरी से अप्रैल तक बफर स्टॉक रहेगा। उन महीनों में भी फिल्म की शूटिंग हो सकेगी। फिर फिल्म में हैवी VFX है। इस तरह मई-जून तक का वक्त उनके दिमाग में होगा कि फिल्म तैयार हो सकेगी। तभी उन्होंने ईद या इंडिपेंडेंस-डे की बजाय सीधे क्रिसमस पर आना तय किया।'
अक्षय राठी बोले- अगले साल बड़ी फिल्मों की भरमार होगी
डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी कहते हैं, 'रिलीज की तारीखों पर इस वक्त कुछ भी बता पाना बहुत मुश्किल है। प्रबल संभावनाएं जरूर हैं कि सितंबर से सिनेमाघर खुलें, पर अभी भी इस पर कुछ भी निश्चित नहीं है। यह जरूर है कि नए साल में बड़े सितारों की फिल्मों की भरमार रहेगी। पांच से छह फिल्में तो अकेले अक्षय कुमार की रहेंगी। तीन से चार अजय देवगन की तो शाहरुख खान भी अपनी यशराज के साथ वाली फिल्म जरूर लाएंगे।'
ईद पर आ सकती है सलमान की 'राधे'
ट्रेड पंडित अतुल मोहन के शब्दों में 'अगली ईद पर यानी 13 मई को ‘राधे’ के आने की ही प्रबल संभावना है। वो इसलिए कि अब तक उनकी ‘राधे’ की शूटिंग ही बाकी है। वो अक्टूबर के बाद होने की चर्चा है। फिर वो सूरज बड़जात्या की फिल्म होती है कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म या आदित्य चोपड़ा की ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी उस पर सबकी नजरें रहेंगी।
रिपब्लिक-डे के आसपास आएगी 'ब्रह्मास्त्र'
उधर, अयान मुखर्जी के करीबियों का कहना है कि अगले साल रिपब्लिक-डे वाली तारीख के आसपास उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आ सकती है। जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। अयान ने अब तक 12 घंटे का कंटेंट फिल्मा लिया है लेकिन वो आगे और भी कंटेंट शूट करना चाहते हैं। हालांकि रणबीर ने उन्हें इस बात के लिए मना लिया है कि वे उस 12 घंटे के कंटेंट में से ही एडिट कर ढाई घंटे की फिल्म निकाल लेंगे।
रणबीर की फिल्म से टकरा सकती है विक्की और जॉन की फिल्म
रिपब्लिक-डे वाली तारीख पर रणबीर कपूर को विक्की कौशल की ‘सरदार ऊधम सिंह’ से टकराना पड़ सकता है। ‘बच्चन पांडे’ भी उसी तारीख पर आने वाली थी। पर उसकी संभावना कम है। वो इसलिए क्योंकि अगले एक दो महीनों में तो अक्षय अभी स्कॉटलैंड में ही शूटिंग खत्म करेंगे। फिर उन्हें ‘पृथ्वीराज चौहान’ की शूटिंग भी पूरी करनी है। उसका लंबा चंक शूट होना बाकी है।
इंडिपेंडेंस-डे पर हो सकती है जॉन और अजय की टक्कर
रिपब्लिक डे के आसपास लंबे वीकेंड खाली हैं। जाहिर तौर पर वहां जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’ भी अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। उनकी एक और फिल्म ‘सत्यमेव जयते-2’ इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त पर दांव लगा सकती है। मगर वहां उनकी टक्कर अजय देवगन की 'मैदान से हो सकता है।
आमिर खान की तरह अजय देवगन ने भी अपनी इस फिल्म को एक साल आगे बढ़ा दिया था। अजय देवगन को उसके तुंरत बाद 'गोलमाल 5' भी शूट करनी है। उसे भी वो अगले साल दिवाली पर लाना चाहेंगे। उस तारीख पर आने के लिए अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज चौहान' की भी अनाउंसमेंट हो सकती है।
फिलहाल तख्त के शुरू होने की संभावना कम
क्रिसमस पर 'तख्त' के आने की भी संभावना थी, मगर करन जौहर को लेकर बने प्रतिकूल माहौल के चलते उसके शुरू होने के चांसेंज कम हैं। ऐसे में आमिर खान के लिए वह सोलो रिलीज होती नजर आ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/310amqx
via IFTTT
No comments