बहन श्वेता ने अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए वीडियो मैसेज शेयर कर CBI जांच के लिए एकजुट होने को कहा, बोलीं- हमें सच जानने का पूरा हक है
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार) रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर फैसला सुना सकता है। जिससे ये पता चलेगा कि इस केस की जांच मुंबई पुलिस या सीबीआई दोनों में से कौन करेगी। कोर्ट के निर्णय से पहले सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से CBI जांच की मांग को लेकर एकजुट रहने की अपील की है।
वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'
बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक
वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'
आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।'
निष्कर्ष तक पहुंचने में हमारी मदद कीजिए
इससे पहले बुधवार देर रात किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'यही समय है कि जब हमें सच का पता चल सकता है और न्याय मिल सकता है। कृपया हमारे परिवार और पूरी दुनिया को सच्चाई जानने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए मदद कीजिए। नहीं तो हम कभी सुकून से नहीं जी पाएंगे।'
##कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर आज अदालत का फैसला आ सकता है। फैसले के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि यह केस मुंबई पुलिस के पास रहेगा या सीबीआई के पास।
इससे पहले 11 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DNbyoi
via IFTTT
No comments